बिलासपुर । आज हाईटेक बस स्टैंड तिफरा में “यातायत की पाठशाला” एवम् ” निजात” नशा मुक्ति अभियान के तहत् विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई। इस मौके पर बस मालिकों की ओर स फर्जी बुकिंग एजेंटों के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। इन फर्जी एजेंटों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पुलिस अधीक्षक एवं आईजी को ज्ञापन सौंपा जाएगा । इस दौरान स्थानीय थाना प्रभारी पौरुष कुमार पुर्रे , यातायात प्रभारी श्री ठाकुर, बस मालिक संघ के अध्यक्ष श्याम लाल दुबे, पुष्पराज बस के मालिक मोतीलाल शर्मा, अखिलेश पाठक, संतोष गुलहरे, मो, शाहनवाज खान, गोलू शुक्ला, भोला शर्मा एवं बड़ी संख्या चालक,परिचालक और बुकिंग एजेंट मौजूद थे।

Previous articleरायपुर में धर्मसभा आज, देशभर से 500 से ज्यादा संत पहुंचे, हिंदू राष्ट्र का लेंगे संकल्प
Next articleहाईकोर्ट का दुर्ग जिले के कलेक्टर और डीईओ को आदेश की अवमानना के लिए जमानती वारंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here