बिलासपुर। Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड में तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण व विद्युतीकरण कार्य के कारण 23 से 27 अगस्त तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के अनुसार, इस अवधि में 26 ट्रेनें रद्द की गई हैं, 2 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, और 3 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।

Trains Cancelled: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 206 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन परियोजना में अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का कार्य पूरा हो चुका है। शेष निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके चलते यह व्यवधान उत्पन्न हुआ है।

रद्द की गई ट्रेनें (23 से 27 अगस्त )

टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस
बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस
सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस
पुणे–सांतरागाछी एक्सप्रेस
मुंबई–हावड़ा मेल
हटिया–पुणे एक्सप्रेस
पुणे–हटिया एक्सप्रेस
पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस
जोधपुर–पूरी एक्सप्रेस
उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस
शालीमार–उदयपुर एक्सप्रेस
गया–कुर्ला एक्सप्रेस 
कुर्ला–गया एक्सप्रेस
पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस
शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस
वास्को–जसीडीह एक्सप्रेस
जसीडीह–वास्को एक्सप्रेस
रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस
कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस (23, 25, 26 अगस्त)
शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस (25, 27, 28 अगस्त)
रायगढ़–बिलासपुर मेमू (24, 27 अगस्त)
बिलासपुर–रायगढ़ मेमू (24, 27 अगस्त)

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

हावड़ा–पुणे दूरंतो एक्सप्रेस (23 अगस्त) – अब झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।
पुणे–हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (25 अगस्त) – रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर (24–27 अगस्त) – बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच रद्द।
निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (23, 25, 26 अगस्त) – बिलासपुर तक ही चलेगी।
रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (25, 27, 28 अगस्त) – बिलासपुर से रवाना होगी।

31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द ट्रेनें

टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस
बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस
टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस
इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस
सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस
पुणे–सांतरागाछी एक्सप्रेस

कुर्ला–कामाख्या एक्सप्रेस
हटिया–पुणे एक्सप्रेस
पुणे–हटिया एक्सप्रेस
पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस
जोधपुर–पूरी एक्सप्रेस
उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस
शालीमार–उदयपुर एक्सप्रेस
मालदा–सूरत एक्सप्रेस
सूरत–मालदा एक्सप्रेस
पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस
शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस
वास्को–जसीडीह एक्सप्रेस
जसीडीह–वास्को एक्सप्रेस
बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस
पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस
हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस
मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस
कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस
शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस

रद्द MEMU ट्रेनें (31 अगस्त – 15 सितंबर)

रायगढ़–बिलासपुर मेमू (68735, 68737)
बिलासपुर–रायगढ़ मेमू (68736, 68738)

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी NTES ऐप, IRCTC वेबसाइट या रेलवे पूछताछ नंबर से अवश्य प्राप्त करें।

Previous articleJustice Frank Caprio: दुनिया के सबसे दयालु जज फ्रैंक कैप्रियो नहीं रहे,  88 की उम्र में ली अंतिम सांस
Next articleCG Liquor Scam : चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, 6 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here