रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा के ग्राम गोढ़ी में दो भाइयों की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों भाइयों की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के तमनार थाने से लगे ग्राम गोढ़ी में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही दो भाइयों की लाश अलग-अलग जगह खून से लथपथ मिली। गांव के शत्रुघन चैहान व उद्वव चैहान दोनो सगे भाई अलग-अलग लाश मिलने की सूचना तमनार पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। साथ ही साथ आसपास के सीसीटीवी के अलावा अन्य साक्ष्य मिलने के बाद कुछ घंटो में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोढी में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक हरि उरांव ने अपने ही गांव के दो भाइयों शत्रुघन चैहान पिता साधराम चैहान उम्र 38 साल और उद्वव चैहान पिता साधराम चैहान उम्र 40 पर धारदार कुल्हाडी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। दो युवकों की हत्या की खबर मिलते ही तमनार थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर आरोपी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में क्षेत्र के एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि तमनार के ग्राम गोढी में आज सुबह दो युवक की हत्याकर दी गई।। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Previous articleमुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं, 4 प्रतिशत डीए के साथ एचआरए भी सातवें वेतनमान के आधार पर बढ़ा
Next article25 साल की विदेशी युवती की लाश फांसी पर लटकती मिली, 20 दिनों पूर्व रायपुर आई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here