रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर तमनार थाना के पालीघाट सेल्फी प्वाइंट के किनारे सोमवार शाम दो अज्ञात युवकों की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक जिन युवकों की लाश मिली है, उनकी उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है और उनमें से एक युवक का सिर धड़ से गायब बताया जा रहा है। किसी बड़ी घटना की आशंका से तमनार थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने मौका जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। साथ ही साथ मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि इन दोनों शवों की जानकारी वहां गुजरते लोगों ने दी। चूंकि कल देर रात पानी गिरने से शवों से बदबू आ रही थी। इसी दौरान किसी ने इन शवों को देखने के बाद तत्काल सूचना पुलिस को दी है। उनका कहना है कि घटनास्थल से प्रारंभिक तथ्यों को देखने से लगता है कि इन दोनों की मौत के पीछे गहरी साजिश है और इसलिए तत्काल वहां फॉरेंसिक टीम को बुलाने के बाद ही शवों को उठाया जाएगा और आसपास के किसी भी चीज को छूने से मना किया गया है।

Previous articleवर्ष 2047 तक औपचारिक और अनौपचारिक श्रमिकों का अंतर खत्म हो :आचार्य बाजपेई
Next article11 साल के मासूम के फांसी लगा लेने की घटना से शहर स्तब्ध, अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा चौथी का था छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here