कोरबा। Two died due to 11 kV current: कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला में दो ग्रामीण युवकों की करंट में  फंसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जंगली  सुअर के शिकार के लिए गांव से गुजरे 11 केवी लाइन से जीआई  तार जोड़कर यह करंट बिछाया गया था।‌

Two died due to 11 kV current:  यह तार जमीन पर बिछा हुआ था। इसी रास्ते से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम टापरा की ओर से बेला आ रहे दो युवक नारायण कंवर पिता करम सिंह 35 वर्ष व टिकेश्वर राठिया पिता बृजलाल 32 वर्ष उक्त तार के फंस गए और बुरी तरह झुलस कर दोनों की घटनास्थल  पर ही मौत हो गई।

Two died due to 11 kV current: घटना स्थल तक चारपहिया वाहन जाने का रास्ता नहीं है। पुलिस किसी तरह घटनास्थल पहुंची और  रात करीब 10:45 बजे पंचनामा बाद शवों को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। पुलिस और एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा स्ट्रेचर में दोनों शवों को रात के अंधेरे में करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया।

Previous articleSurajpur massacre: भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ भयावह अपराध प्रदेश में तब्दील – सिंहदेव
Next articleBodhgaya superfast: बोधगया के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, 12 घंटे में बिलासपुर से गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here