रायपुर। Vandalism at the Samvad: छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ संवाद कार्यालय में आज कुछ लोगों ने झूमा-झटकी, गाली-गलौज, तोड़फोड़ की और देख लेने की धमकी दी । छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
Vandalism at the Samvad: संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने कहा कि यदि दोषियों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो जनसंपर्क विभाग का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी राज्यव्यापी विरोध आंदोलन करेगा। छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष तंबोली ने इस घटना को योजनाबद्ध और सोची-समझी साजिश करार दिया है ।
Vandalism at the Samvad: तंबोली कहा कि हमलावरों का एक साथ शासकीय कार्यालय में घुसना, वरिष्ठ अधिकारी के साथ अभद्रता करना, सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करना और खुलेआम धमकियां देना इस बात का प्रमाण है कि कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारिता की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि इस हमले को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर हमलावरों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की मांग करेगा।

