मुंबई। World test championship: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया है। साउथ अप्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाया और ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन गई है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पिछले कई सालों से उन पर लग रहे ‘चौकर्स’ के टैग को भी हटा दिया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 27 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीता है।

World test championship:  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो पिछली बार से कहीं अधिक ज्यादा है। टूर्नामेंट के विजेता टीम साउथ अफ्रीका को 30 करोड़ 81 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं उपविजेता ऑस्ट्रेलिया को 18 करोड़ 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। पिछली बार की उपविजेता टीम को 6.8 करोड़ रुपए मिले थे।

भारत को मिलेंगे 12 करोड़
आईसीसी ने प्राइज मनी मे बढ़ोतरी करके टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। लगातार दो बार फाइनल खेलने के बाद तीसरे नंबर पर रहने के कारण भारत को 12 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। साथ ही चौथे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड टीम को करीब 10.2 करोड़, पांचवें नंबर के लिए इंग्लैंड को 8.2 करोड़, छठे स्थान पर रही श्रीलंका को 7.1 करोड़, सातवें स्थान पर रहने के लिए बांग्लादेश को 6.1 करोड़ और आठवें स्थान पर रही वेस्टइंडीज को 5.1 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Previous articleDictatorship of sarpanch: सरपंच ने 7 परिवारों का किया हुक्का-पानी बंद, मेलजोल रखने वालों पर 1000 रुपये जुर्माने का फरमान
Next articleBSF jawan shot his colleague:  बीएसएफ जवान ने साथी पर बरसाईं गोलियां, मौके पर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here