यादव जुड़ाव कार्यक्रम में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का हुआ गठन
बिलासपुर । जिला यादव समाज का बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का जुड़ाव कार्यक्रम कल ऐतिहासिक ग्राम ताला में समाज के संरक्षक,मार्गदर्शक डा सोमनाथ यादव पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर डा यादव ने कहा कि यादव समाज का इतिहास पुरातन है। चंद्रवंशी सम्राट ययाति के पुत्र महाराज यदु से क्षत्रिय यदुवंश की स्थापना हुई और सैकड़ों साल बाद भगवान श्री कृष्ण इस कुल में जन्म लिए। डा सोमनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ यादव समाज का अपना भव्य संस्कृति है जहां लोरिक, राऊत शौर्य नृत्य और बांसगीत गाथा है वही बस्तर से लेकर सरगुजा तक, राजनांदगांव से लेकर रायगढ़ तक यादव समाज राज्य के विकास में अपनी महती योगदान दे रहा है।
जुड़ाव कार्यक्रम को बिलासपुर जिला यादव समाज के अध्यक्ष शिवशंकर यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, कृषि उपज मंडी बिलासपुर के सदस्य अनिल यादव, डा चंद्रशेखर यादव,संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव,जिला शहर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर यादव,पूर्व पार्षद शैलेंद्र यादव, तिफरा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश यादव, ललित यादव, हृदय यादव, महेश यादव,राजीव यादव, कृष्णकुमार यादव, हेमंत यादव, सिरगिट्टी क्षेत्र अध्यक्ष संजय यादव,पूर्व सरपंच ईश्वर यादव, संदीप यादव, रामेश्वर यादव, नंदकिशोर यादव, रामायण यादव,जितेंद्र यादव, विकी यादव, भरत यादव, विश्वनाथ यादव, कमोज यादव, कमल यादव,रामानंद यादव आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का गठन किया गया जिसमे वरिष्ठ वर्ग से अध्यक्ष ह्रदय यादव बिल्हा और महामंत्री हेमंत यादव तथा युवा वर्ग से अध्यक्ष महेश यादव ग्राम झलपा और महामंत्री ललित यादव सरगांव को सर्वसहमति से चुना गया इसी तरह दोनो वर्ग के अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा सर्वसहमति से किया गया। इसी के साथ अन्य विधान सभा क्षेत्र में भी जुड़ाव कार्यक्रम कर गठन किया जाएगा। अंत में आभार व्यक्त अमित यादव जिला अध्यक्ष युवा वर्ग बिलासपुर जिला यादव समाज ने किया।