fourthline desk । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी किसान सम्मान योजना की अगली किस्त 28 जुलाई, 2023 को राजस्थान के नागौर जिले से किसानों के खाते में DBT के जरिए ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख किसान रहेंगे। ऐसे में सभी के खाते में 2,000 रुपये की अगली किस्त आएगी। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की राशि दो-दो हजार रुपये की किस्त में कुल साल में तीन बार जारी की जाती है। इससे पहले सरकार ने योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी को कर्नाटक से जारी की थी। इन पैसों का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा , जिनके खाते आधार और NPCI से लिंक्ड हैं।

Previous article25 साल की विदेशी युवती की लाश फांसी पर लटकती मिली, 20 दिनों पूर्व रायपुर आई थी
Next articleUPSC प्रतिभागियों के लिए टॉपर्स टॉक आज, बताएंगे कैसे करें तैयारी, होगा सीधा प्रसारण भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here