बालासोर (ओडिशा) । बालासोर में शुक्रवार (2 मई) की शाम हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए कहा है कि मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, इस भीषण रेल हादसे को लेकर सीएम नवीन पटनायक ने आज यानी शनिवार को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
तीन गाड़ियां टकराईं
घटना को लेकर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब सात बजे हुआ। वहीं, रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और इसके 10-12 डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की पटरी पर जा गिरे।

