कोरबा। 3 died due to well collapse : जिले के जड़गा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार में भारी बारिश के कारण एक कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई।
3 died due to well collapse : जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात भारी बारिश के बीच ग्राम बनवार में एक परिवार कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान अचानक कुआं भरभराकर ढह गया, और उसका मलबा तीन लोगों पर गिर गया।
3 died due to well collapse : मलबे में दबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जड़गा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों शवों को मलबे से निकाला गया।

