कोरबा। 3 died due to well collapse : जिले के जड़गा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार में भारी बारिश के कारण एक कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई।
3 died due to well collapse : जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात भारी बारिश के बीच ग्राम बनवार में एक परिवार कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान अचानक कुआं भरभराकर ढह गया, और उसका मलबा तीन लोगों पर गिर गया।
3 died due to well collapse : मलबे में दबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जड़गा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों शवों को मलबे से निकाला गया।

Previous articlePM Modi’s visit to Varanasi: पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम पहुंचे वाराणसी
Next articleHelmets compulsory for police: पुलिसवालों के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य, नहीं तो कटेगा 1000 का चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here