कोरबा।Road Accident : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें नशे में धुत कार चालक राहुल यादव ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए पांच लोगों को कुचल दिया। इस भयावह हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो हादसे की भयावहता को दर्शाता है।

Road Accident : कार चालक ने पहले आईटीआई चौक के पास एक टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद, उसने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी चपेट में ले लिया। फिर भी उसने कार नहीं रोकी और विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को 100-150 मीटर तक घसीटता रहा। कार अंततः सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराकर रुकी, जब इसका एयरबैग खुल गया। इस हादसे में दो बाइक और एक साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Road Accident : हादसे में पथरीपारा निवासी 75 वर्षीय मोहम्मद इसराइल और आईटीआई निवासी 21 वर्षीय छोटे लाल साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक और व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष दो घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक राहुल यादव की जमकर पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे भीड़ से बचाया और हिरासत में लिया। बताया गया कि राहुल के हाथ में फ्रैक्चर था, फिर भी वह नशे में तेज रफ्तार से कार चला रहा था।उसके पिता लाइनमैन का काम करते हैं।

Road Accident : कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) और धारा 110 (लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच कर रही है।

Previous articleRawatpura Sarkar: रावतपुरा सरकार के खिलाफ FIR,  मेडिकल कॉलेज को मान्यता के लिए रिश्वत देने के मामले में CBI करेगी पूछताछ
Next articleMP reached village on a tractor: ट्रैक्टर पर सवार होकर सांसद पहुँचे दुर्गम गाँव, ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here