नई दिल्ली। अरब देश कतर के दोहा की अदालत ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है। वे  बंद हो चुकी प्राइवेट कंपनी दहरा ग्लोबल से जुड़े थे। यह कंपनी ओमान की रक्षा कारोबारी की थी ।अगस्त 2022 से कतर की जेल में भारतीय नौसेना के ये आठ पूर्व अधिकारी बंद हैं।

 इन पूर्व अधिकारियों पर जासूसी का आरोप लगा है। ये इन आठों पूर्व नौसैनिकों के नाम हैं कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश। इन सभी को जासूसी के आरोप में पूछताछ करने के लिए इनके स्था नीय निवास से गिरफ्तार कर लिया गया था।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने फैसले को हैरान और परेशान कर देने वाला बताया है। साथ ही कहा है कि हम पूर्व  नौसैनिकों के परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के साथ संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।

Previous articleकांग्रेस के बागी को लोरमी से जोगी कांग्रेस का टिकट, 5 और प्रत्याशी घोषित
Next articleएमसीबी जिले में ट्रक से 31 लाख की शराब जब्त, रामानुजगंज जाने वाली थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here