मुंगेली । मुंगेली विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के गांव अमोरा, कंतेली, आमाटापू, अचानकपुर , टेढ़ा धौरा , मोतिमपुर, दाबो की समस्याओ से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिया.श ,लेकिन समस्कियाएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। राशन कार्ड बनाना, राशन कार्ड में नाम जोड़वाने का काम , निःशक्त वृद्धों , विधवाओं को पेंशन , बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं पर कलेक्टर कि ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने मुंगेली विधानसभा की सभी ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं के तहत नलों के जरिए घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। डॉ. सरिता भारद्वाज ने कहा कि गांव से ही शहर का विकास होता है इसलिए गांव का विकास सर्वोपरि होना चाहिए।