रायपुर। recruitment in mission mode in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को देर शाम अपने निवास पर एक हाई लेवल मीटिंग ली। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, पीएससी के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और सीएम के सचिव अंकित आनंद मौजूद थे।
recruitment in mission mode in Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को बड़े पैमाने पर सरकारी पदों में भर्तियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मिशन मोड पर भर्तियों को पूरा करने को कहा है। सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार युवाओं के हित में कृत संकल्पित है।
recruitment in mission mode in Chhattisgarh: बता दें सितंबर 2022 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक बताते हुए रोक लगा दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर संशोधन विधेयक पारित कराया था। इसे अब तक राज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी है।
recruitment in mission mode in Chhattisgarh: आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर भर्तियां रुक गई थीं। सोमवार को जब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को निरस्त करते हुए रोक हटाई तो सीएम ने तत्काल सभी अफसरों को बुलाया और भर्तियां शुरू करने के निर्देश दिए।