CG Central Jail : अंबिकापुर। अपराध करने के बाद सजा भुगतने के लिए जिन कैदियों को जेल में रखा जाता है, वहीँ पर अपराध हो रहे हैं। ऐसा एक मामला अंबिकापुर के सेंट्रल का है ,जहां महिला कैदियों के कपड़े उतारकर वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर भयादोहन की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें जेल की महिला प्रहरियों की भूमिका बताते हुए शिकायत मानवाधिकार आयोग में की गई है।

एक महिला कैदी के परिजन ने इस मामले में मानवाधिकार आयोग से शिकायत किए जाने के बाद मामले की छानबीन शुरू हो गई है। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने इस मामले में जेल अधीक्षक को जांच के निर्देश दिये हैं और तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। सेन्ट्रल जेल में कई महिला कैदी हैं। एक महिला कैदी ने मिलने आए अपने परिजन को यह बात बताई। इसके बाद मामले की शिकायत उन्होंने विभिन्न स्तरों पर की , जिनमें राज्य मानवाधिकार आयोग भी शामिल है। अब देखना होगा कि शिकायत पर जेल प्रशासन अपनी जांच रिपोर्ट में क्या कहता है। जेल में महिला कैदियों से इस तरह का व्यवहार काफी गंभीर मामला है।

Previous articleTitan submarine accident: टाइटन पनडुब्बी के सभी यात्री मृत घोषित, एक छोटी सी गलती और रोमांच बन गया मौत का सफर
Next articleCrime News : बारात में हुआ था भद्दा मजाक, सनकी देवर ने नई नवेली भाभी समेत 6 को फरसे से काट डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here