बिलासपुर। Bomb threat to CG High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला। यह धमकी ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक एक कथित संगठन की ओर से भेजी गई थी। ईमेल में कोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी, जिसके बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Bomb threat to CG High Court : जानकारी के अनुसार समर वेकेशन के बाद कोर्ट में कार्यवाही पुनः शुरू हुई ही थी। जैसे ही कोर्ट के आईटी सिस्टम पर यह ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में यह दावा किया गया था कि हाईकोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज)’ लगाए गए हैं और जल्द ही विस्फोट किया जाएगा।
कोर्ट परिसर खाली कराया गया
Bomb threat to CG High Court : इस संदेश की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बिना समय गंवाए पूरे परिसर को खाली कराया। जज, वकील, स्टाफ और पक्षकारों को बाहर निकाला गया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।
बम स्क्वाड ने की जांच
Bomb threat to CG High Court : बिलासपुर पुलिस के साथ-साथ विशेष बम निरोधक दस्ते (BDS)और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। हाईकोर्ट परिसर के हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई। गाड़ियों, कमरों, लॉबी, रिकॉर्ड रूम और पार्किंग क्षेत्र तक को खंगाला गया। लगभग तीन घंटे चली तलाशी में किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
Bomb threat to CG High Court : : एसएसपी रजनेश सिंह ने मीडिया को बताया, हमने प्राथमिक जांच पूरी कर ली है और किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है, पर हम इस मामले को अत्यधिक गंभीरता से ले रहे हैं। पूरी साइबर जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

