नई दिल्ली/पटना। ED Action on Lalu Prasad family: जमीन के बदले नौकरी ईडी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 6 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। ये संपत्तियां दिल्ली और गाजियाबाद में थी, जिन्हें अटैच किया गया है।

ED Action on Lalu Prasad family: बता दें कि इससे पहले नौकरी के बदले जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली से लेकर पटना, मुंबई आदि में तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की थी। मार्च 2023 में छापेमारी के बाद ईडी ने बताया था कि उसने 600 करोड़ की कुल संपत्ति का पता लगाया है।

ED Action on Lalu Prasad family: क्या है मामला
लालू यादव के साल 2004 से 2009 के बीच बतौर रेल मंत्री रहने के दौरान जमीन के बदले नौकरी का यह घोटाला सामने आया था। आरोप है जमीन के बदले रेलवे में विभिन्न जोन्स में नौकरी दी गई थी।

ED Action on Lalu Prasad family: ईडी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में अब तक की गई मनी लॉन्ड्रिंग जांच से पता चला है कि पटना और अन्य क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर जमीन के कई टुकड़े पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार द्वारा अवैध रूप से अधिग्रहित किए गए थे। इसके बदले रेलवे में नौकरी दी गई। ईडी ने कहा, इन जमीनों का वर्तमान बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपए से अधिक है।

Previous articleCG News: भाजपा अजा मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक रायपुर में कल ,आज पहुंचेंगे दिग्गज नेता
Next articleCG Transfer news: छत्तीसगढ़ में 23 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले , जनपद सीईओ व आरटीओ भी प्रभावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here