नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एआईसीसी ने बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 53 नाम शामिल हैं। इसी के साथ कांग्रेस ने कुल 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। केवल 7 सीटें ऐसी हैं, जिन पर आम सहमति नहीं बन पाई है। इसमें संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की बैकुंठपुर सीट भी शामिल है।
पहले ही ये कयास लगाए जा रहे थे बस्तर और सरगुजा में बड़ी संख्या में सीटिंग एमएलए का टिकट इस बार काटा जा सकता है और हुआ भी ऐसा ही। कांग्रेस की दूसरी सूची में सरगुजा संभाग से रामानुजगंज विधानसभा सीट से बृहस्पत सिंह का पत्ता साफ हो गया है। यहां से अंबिकापुर के महापौर डा.अजय तिर्की को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं सामरी विधानसभा सीट से संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज की जगह विजय पैकरा को टिकट दिया है। प्रतापपुर से पूर्व मंत्री प्रेमसाय टेकाम की जगह महिला उम्मीदवार राजकुमारी मंडावी को उम्मीदवार बनाया गया है। मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से विनय जायसवाल की जगह रमेश सिंह को टिकट दिया गया है।
इन विधायकों का कटा टिकट
बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय
धरसीवां- अनिता शर्मा
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा
जगदलपुर- रेखचंद जैन
मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल
प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम
रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह
सामरी- चिंतामणी महाराज
लैलूंगा- चक्रधर सिदार
पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा
नवागढ़-गुरु दयाल सिंह बंजारे
पंडरिया -ममता चंद्राकर
खुज्जी -छुन्नी चंदू साहू
डोंगरगढ़ -भुवनेश्वर बघेल
अंतागढ़ – अनूप नाग
कांकेर – शिशुपाल सोरी
दंतेवाड़ा – देवती कर्मा
चित्रकोट – रजमन बैंजाम
इन सीटों फंसा पेंच
रायपुर उत्तर, महासमुंद, सरायपाली, कसडोल, बैकुंठपुर, सिहावा, धमतरी