रायपुर । भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ में अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया। उम्मीदवारों की घोषणा की ही तरह पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र जारी करने में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस से आगे निकली है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी  का घोषणा पत्र जारी  किया। इसे मोदी की गारंटी बताया गया है। 

घोषणा पत्र में एक लाख सरकारी नौकरी के साथ हर विवाहित महिला को  सालाना 12 हजार, भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान एकमुश्त 3100 रुपए की दर से खरीदने का वादा किया गया है।श्री शाह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि भाजपा ने ही बनाया है, भाजपा हर संवारेगी।

घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दु

एक लाख सरकारी नौकरी

धान का 3100 रुपये समर्थन मूल्य

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी

भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर साल ।

महतारी वंदन योजना के तहत हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।

गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

18 लाख घर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे

तेंदूपत्ता संग्रहण 5100 रुपये प्रति मानक बोरा

धान की राशि एकमुश्त दी जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाज

पीएम जन औषधि केंद्र 500 नए केंद्र खोले

जाएंगे

बीपीएल परिवार में बेटी के जन्म पर 1.50 लाख रुपये

भर्ती घोटलों की जांच करेंगे

युवाओं नया उद्योग स्थापित करेंगे उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त राशि दी जाएगी

तेंदूपत्ता संग्रहकों के लिए चरण पादुका फिर से दिया जाएगा।

पीएससी की परीक्षाओं में परदर्शिता लाई जाएगी।

हर घर निर्मल जल योजना के तहत जल पहुंचाया जाएगा।

एम्स के तर्ज पर सिम्स की स्थापना हर संभाग में की जाएगी।

इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे

कॉलेज आने-जाने के लिए नगद मासिक भत्ता

राम लला दर्शन योजना के तहत राज्य के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जाएगा।

इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ योजना शुरू की जाएगी। इससे निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Previous articleकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आज अभनपुर, चन्द्रपुर में आमसभा
Next articleभाजपा का घोषणापत्र  सबकी उम्मीदों के साकार होने की गारंटी-अमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here