जयपुर। राजस्थान के नए सीएम  भजनलाल शर्मा होंगे। वे जयपुर के सांगानेर से विधायक चुने गए हैं। शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। उनके साथ ही  जयपुर के विद्याधरनगर की विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इनके साथ ही अजमेर उत्तर से विधायक चुने गए वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है। बीजेपी ने राजस्थान में ब्राह्मण, राजपूत और दलित पर दांव खेला है। भजनलाल ने पहली बार चुनाव लड़कर 48 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इससे पहले पार्टी कार्यालय में विधायकों का तिलक लगाकर और गुड़ से मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया।

Previous articleछत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कल, पीएम मोदी आएंगे
Next articleपूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए होगा आयोग का गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here