जाविद अली ने श्री राम पर लिखी कविता

बिलासपुर । पूरे देश में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर  बिलासपुर के कोनी में सामाजिक सौहार्द्र की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है। यहां श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में  मुस्लिम समुदाय भी जुटा है और आयोजन में अपनी भागीदारी निभा रहा है।

बिलासपुर के कोनी स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में भी पूरे देश की तरह रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर खास तैयारी की गई है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोग श्री राम के स्वागत की  तैयारी में जुटे हैं। यह आयोजन इस मायने में खास है कि इसमें मुस्लिम समुदाय भी साथ है। यहां रहने वाले जाविद अली ने श्री राम के स्वागत में एक कविता भी लिखी है, जो चर्चा में है। जाविद अली ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा  के दिन कॉलोनी में सुंदरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया गया है और मिष्ठान वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और उनके जीवन आदर्श जन जन के लिए प्रेरक है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित कौशिक ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन होने वाले आयोजन में सभी की भागीदारी है और सभी मिल-जुलकर इस दिन को उत्साह से मना रहे हैं।

Previous articleराम मंदिर को मिले बेहद बेशकीमती तोहफे, हीरे का खास हार, 108 फीट लंबी धूपबत्ती,1265 किलो का लड्डू भी
Next articleविधायक के होते हैं तीन तरह के दायित्व, समय निकालें और पूरे करें  – शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here