लखनऊ। पिछले हफ्ते 17 और 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मामला उजागर होने के बाद रद्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने युवाओं के पक्ष में यह फैसला सुनाया है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड फिर से 60244 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था । अब इन्हें नए सिरे से यूपी पुलिस परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू करनी होगी। प्रदेश पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब 6 महीने में फिर से आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस री एग्जाम 2024 में अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी। इससे यूपी पुलिस पेपर लीक व नकल जैसे मामलों से बचने में मदद मिलेगी।