रायपुर। Betting app:  महादेव सट्टा एप औऱ लोट्स 365 एप से जुड़े देश भर में फैले आरोपियों के ठिकानों पर रायपुर ईडी की टीम दबिश देकर धरपकड़ कर रही है। महादेव सट्‌टा ऐप केस में रायपुर ED की टीम ने पुणे के कात्रज में छापा मारा है। इस दौरान लोटस 365 ऐप से जुड़े लोगों के ठिकानों से 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। वहीं 5 आरोपियों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम उन्हें लेकर रायपुर लौट रही है।

Betting app: महादेव सट्‌टा ऐप केस में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग और लेन-देन के आरोप में कोलकाता से सूरज चौखानी को गिरफ्तार किया था। वहीं ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा की भोपाल से गिरफ्तारी हुई थी। तलरेजा पर महादेव ऐप से जुड़े लोटस 365 सट्‌टा ऐप के मुख्य संचालनकर्ता होने का भी आरोप है।

Betting app: महादेव सट्‌टा ऐप मामले में सोमवार को ED ने गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे है।

Previous articleBombay High court: पत्रकार अनुचित श्रम आचरण अधिनियम के तहत कर्मचारी नहीं, उन्हें विशेष दर्जा प्राप्त: मुंबई उच्च न्यायालय
Next articleMAHTARI VANDAN YOJANA: महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना के 1000 रूपए ट्रांसफर करने की तारीख टली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here