जांजगीर। Snake bite: अपने छह साल के बेटे को सांप से बचाने मां ने जीवन दांव पर लगा दिया। सांप बच्चे को डस चुका था। सांप को बच्चे से दूर करने के प्रयास में मां भी दंश की शिकार हो गई। परिवार के लोगों ने दोनों को अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मां- बेटे दोनों की मौत हो गई।

Snake bite:  पामगढ़ थाना क्षेत्र के बोरसी गांव की रहने वाली पूजा कुर्रे अपने 6 साल के बेटे आर्यन के साथ घर के कमरे में सो रहे थी। इसी बीच कमरे में एक जहरीला सांप बिस्तर पर आ गया और बच्चे को डस लिया।  बच्चे के रोने पर मां ने देखा कि एक सांप बिस्तर पर रेंग रहा है। उसने सांप को बच्चे से दूर करने का प्रयास किया। इस प्रयास में सांप ने उसे भी डस लिया।

Snake bite: घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को होने पर वे दोनों को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल लेकर  पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और जहर फैला चुका था। इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई।

Previous articlePM is in Bihar today:  प्रधानमंत्री मोदी आज 11वीं बार बिहार में, तेजस्वी ने पूछे 7 सवाल 
Next articleWhole village was crying: एक साथ 17 शवों का अंतिम संस्कार करते विलख पड़ा पूरा गांव, एक ही परिवार के 11 लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here