दुर्ग। Weather havoc: छत्तीसगढ़ में लू से मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम नाम भद्रा बाई ठाकुर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दुर्ग में भीषण गर्मी की वजह से मनरेगा में कार्य करने वाली महिला मजदूर की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है।

Weather havoc: छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले 24 घंटे में गर्मी ने इस साल के अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री मुंगेली जिले में दर्ज किया गया।

Weather havoc: वहीं राजधानी में 46 डिग्री, रायगढ़ में 46.3, सूरजपुर में 45.4, दुर्ग में 44.6, कोरबा में 44.5, महासमुंद में 46.7 डिग्री और बिलासपुर में 46.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं अंबिकापुर में 43.5, राजनांदगांव में 45.0, कांकेर में 41.2, नारायणपुर में 40.1 और जगदलपुर में 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

Previous articleNon government educational institution association: अहमद मोमिन अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के संरक्षक, डा.एकता शुक्ला अध्यक्ष
Next articleFemale Naxalite caught with tiffin bomb: सुकमा में टिफिन बम के साथ 5 लाख की इनामी वर्दीधारी महिला नक्सली गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here