बिलासपुर। Gratuity to retired teachers of private schools: छत्तीसगढ़ में अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों से रिटायर होने वाले शिक्षकों की ग्रेच्युटी का भुगतान करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी, न कि राज्य सरकार की। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ की गई राज्य सरकार की अपील पर यह फैसला दिया है।

Gratuity to retired teachers of private schools: निजी स्कूल प्रबंधकों की ओर से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कई अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई थीं, जिनमें मांग की गई थी कि इन संस्थाओं से रिटायर होने वाले शिक्षकों की ग्रेच्युटी का भुगतान राज्य सरकार करे। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने उनके पक्ष में 6 मार्च 2020 को फैसला दिया था। सिंगल बेंच ने भुगतान के लिए राज्य सरकार को उत्तरदायी माना था।हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने डिवीजन बेंच में अपील की थी। इसमें बताया गया कि वेतन का शत-प्रतिशत भुगतान शासन की ओर से इन संस्थानों को दिया जाता है।

Gratuity to retired teachers of private schools: संसद में ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम 2009 में संशोधन किया था जो 16 सितंबर 2019 से लागू है। इसमें शैक्षणिक संस्थानों को ग्रेच्युटी का भुगतान करने की जिम्मेदारी दी गई है। जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस संजय अग्रवाल ने शासन की अपील स्वीकार करते हुए 3 अप्रैल 1997 से 31 मार्च 2013 के बीच रिटायर शिक्षकों को ग्रेच्युटी राशि का भुगतान निजी शिक्षण संस्थान 6 सप्ताह के भीतर करें।

Previous articleThis is Modi media’s fantasy poll: एक्जिट पोल पर राहुल गांधी बोले, यह मोदी मीडिया का फैंटेसी पोल
Next articleLand for airport:  हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति की कलेक्टर से  अपील, एयरपोर्ट के लिए जमीन का सीमांकन बारिश से पहले कराएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here