मोहला-मानपुर। Chhattisgarh floods: बीती रात मोहला मानपुर में हुई मूसलाधार बारिश से दल्लीराजहरा- गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपए की लागत से बने सड़क और पुल बाढ़ में बह गए। बताया जा रहा है कि 70 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। दल्लीराजहरा से मानपुर का संपर्क टूट गया है।

Chhattisgarh floods : बता दें कि मानपुर और दल्लीराजहरा के मध्य नवनिर्मित पुल और हाइवे पहले ही बारिश में बह गया। इस हादसे मे मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील और भरीटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की सघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कटते हुए टापू में तब्दील हो गया है।

Chhattisgarh floods : खडगांव भरीटोला इलाके के ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्राएं मानपुर मुख्यालय में स्थापित अस्पताल, स्कूल, बैंक, सहकारी बैंक, कालेज, खाद, बीज, रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सामग्री लेने नेशनल-हाइवे और पुल के बह जाने से मानपुर मुख्यालय से कट गए हैं। इधर, कांकेर बस्तर, हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र से मानपुर होते हुए दल्ली राजहरा बालोद जिले तक आने-जाने वाले यात्री बसें, ट्रक, मालवाहक वाहन इस राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ पाएंगे।

Previous articleCMO, cashier arrested: मुंगेली नगर पालिका में शासकीय राशि गबन करने के आरोप में सीएमओ-कैशियर गिरफ्तार
Next articleNew instructions of Revenue Department: तहसीलदारों के बढ़े अधिकार , पटवारी रिकॉर्ड की त्रुटियां सुधार सकेंगे, पहले एसडीएम को था अधिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here