अम्बिकापुर। Reduce the burden of toll tax: राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स बेरियर एवं टोल टैक्स के रूप में वसूल की जाने वाली राशि का जनता पर बढते भार को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री  टी0एस0 सिंहदेव ने केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में आग्रह किया गया है कि इस बार को कम किया जाना चाहिए। अम्बिकापुर से रायपुर जाने में हजार रूपए का टोल टैक्स देना, बहुत अधिक है।

Reduce the burden of toll tax:  श्री सिंहदेव ने अनुरोध किया है कि टोलटैक्स नाकों का इस प्रकार युक्तियुक्तकरण किया जाये जिससे आम नागरिकों पर आर्थिक भार न पडे। उन्होंने अपने पत्र में ऐसे टोल नाकों का उल्लेख किया है जो ऐसे स्थान पर स्थापित हैं जिससे परस्पर संलग्न नगरीय क्षेत्रों में रोजाना परिवहन करने वाले नागरिकों पर भार पडता है। सूरजपुर और विश्रामपुर के मध्य स्थापित टोल नाका या अम्बिकापुर और लखनपुर के मध्य स्थापित होने जा रहा लहपटरा का टोल नाका स्थानीय नागरिकों के लिये काफी आर्थिक बोझ डालता है। इन स्थानों के निवासी रोजगार, व्यवसाय एवं दैनिन्दनी कार्यो के लिये रोजाना कई बार इन बेरियरों से गुजरते हैं। ऐसे में हर बार चंद किलोमीटर की दूरी तय करने के लिये नागरिकों को भारी-भरकम टोल टैक्स का भुगतान करना पडता है। 

Reduce the burden of toll tax:  अम्बिकापुर-रायपुर मार्ग पर वर्तमान में नागरिकों को एक ओर के सफर के लिये लगभग 430/रु टोलटैक्स का भुगतान करना पडता है, जो लहपटरा टोल नाका प्रारंभ होने पर लगभग 500 रूपए हो जायेगा। ऐसे में अम्बिकापुर के नागरिकों को एक बार रायपुर के सफर के लिये 1000 रूपए का टोल टैक्स अदा करना पडेगा, जो कि जनता पर बहुत बडा आर्थिक भार होगा।  18 जुलाई को प्रेषित इस पत्र का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी है कि पत्र संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय आमजन के हित में उचित कदम उठायेगा।

Previous articlecommissioner’s inspection: सुबह 10 बजे कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे गए कमिश्नर, अधिकारी मिले न कर्मचारी, 25 को नोटिस
Next articleImpact of violence in Bangladesh: मेघालय में बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर रात का कर्फ्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here