• लाखों की चोरी, वारदात से पूरे शहर में भय का माहौल
• सुरक्षा -व्यवस्था की स्थिति पर उठे सवाल
सूरजपुर। Thieves raid government residences: बीती रात चोर प्रगतिनगर तुरियापारा स्थित अधिकारी – कर्मचारियों की आवासीय कालोनी के आठ आवासों की कुंडी काटकर लाखों के जेवरात व नगदी ले उड़े।एक साथ इतने घरों में चोरी की घटना से न केवल कॉलोनीवासी बल्कि शहरवासियो में भी भय का माहौल निर्मित हो गया है। लोग पुलिस सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।
Thieves raid government residences: चोरों ने जिन क्वार्टरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया वे सूने थे और उनमें रहने वाले शासकीय कर्मचारी राखी त्यौहार मनाने अपने घर चले गए थे। चोरी की घटना को जिस तरह अंजाम दिया गया उससे पेशेवर लोगों का हाथ होने का पता चलता है। इस पुलिस के लिए चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। चोरों ने कितने का माल पार किया है फिलहाल लोगों के बाहर रहने से यह ज्ञात नहीं हो सका है। कॉलोनीवासी अंदेशा जता जा रहे हैं कि चोरों ने लाखों के नगदी ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया है। घर के अंदर आलमारी व बैगों में रखे सामान बिखरे पड़े हैं। चोरों ने जिस कदर एक साथ आठ घरों मे धावा बोला उससे पुलिस गश्त की पोल तो खुली ही कॉलोनीवासियों को भी झकझोर कर रख दिया है और वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे हैं।
Thieves raid government residences: फिलहाल पुलिस सूचना पर मामला दर्ज कर मौके जांच पड़ताल कर रही है। जिनके सुने क्वार्टरो में घटना को अंजाम दिया उनमें पॉलीटेक्निक के लेक्चरर एन योगेश, विवेक मेहता, नायब तहसीलदार प्रियंका , इंजीनियर राजू जांगड़े, मनरेगा के ऑपरेटर गणेश राम, निर्वाचन के प्रोग्रामर उमेश आयाम, ट्राइबल विभाग के विजय , संगीता यादव के हैं ,जो प्रगतिनगर स्थित हाउसिंग बोर्ड व पी.डब्लू. डी. के कॉलोनी में रहते हैं । इनके आवासों में ताला बंद था। चोरों ने मेन गेट से लेकर सभी क्वार्टरों मे लगी कुंडी को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है और बड़े इत्मीनान के साथ घर के अंदर के सामानों की तलाशी लेकर कीमती सामान ले भागे और बाकी सामानों को बिखरा कर छोड़ दिया। एक कर्मचारी उमेश आयाम के अनुसार उनक क्वार्टर से सोने चांदी के जेवरात गायब मिले हैं जो करीब 10 से 12 लाख क हैं। कॉलोनीवासियों ने बताया कि अन्य अधिकारी कर्मचारी अभी नहीं पहुंचे हैं जिनके आने के बाद ही पता चलेगा कि उनके आवासों से कितने की चोरी हुई है।
पड़ोसियों के दरवाजे बाहर से बंद मिले
Thieves raid government residences: चोरों ने घटना को अंजाम देते वक्त सूने मकान के आस पड़ोस के आवासों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे ताकि लोग आहट पाकर उठ न जाएं । इधर कॉलोनीवासियों ने कुछ फेरी वालो पर संदेह जताया है जो एक-दो दिनो से कॉलोनी में घूमते देखे गए थे । शहर में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आकर यहां फुटपाथ पर या घूम घूम कर व्यवसाय करते हैं। ऐसे लोगों की थाने में मुसाफिरी लिखी जानी चाहिए मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसे लोग कोई वारदात कर निकल जाएं तो इनकी तलाश भी मुश्किल हो सकती है। इस ओर पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है ताकि शहर की सुरक्षा हो सके।