पुरूष वर्ग में कमला नेहरू कालेज की टीम विजेता

नरेंद्र कुमार रात्रे, कोरबा। Zone level badminton competition: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा के द्वारा  परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन में महिला/ पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन सीएसईबी पूर्व स्थित जूनियर क्लब के बैडमिंटन कोर्ट में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कोरबा परिक्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों की महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया। 

Zone level badminton competition: इस सत्र का परिक्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बैडमिंटन प्रतियोगिता से किया गया। साथ ही स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा को पहली बार ऐसे आयोजन का अवसर मिला। टूर्नामेंट का उद्घाटन शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना खरे ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए खेल अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक विकास और संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में भी सहायक होता है। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों, टीम मैनेजर,कोच और रेफरी से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दीं।

Zone level badminton competition: इस टूर्नामेंट में आयोजक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय ,कोरबा की महिला और पुरुष टीम के साथ-साथ शासकीय ई.वी.पी.जी. कॉलेज, कोरबा, मुकुटधर पांडेय शासकीय महाविद्यालय,कटघोरा,  ग्राम्यभारती शासकीय महाविद्यालय, हरदी बाज़ार, स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय, भैसमा, कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा और श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, कोरबा की पुरुष एवं महिला टीम ने भाग लिया। जिसमें शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय की महिला टीम विजेता रही और श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। वहीं पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में कमला नेहरू महाविद्यालय की टीम विजेता रही और शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही।

Zone level badminton competition: टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि गोवर्धन सिदार, चीफ केमिस्ट सी.एस.पी.जी.सी.एल, कोरबा, पूर्व, विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. रात्रे प्राचार्य, विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूर्व  एवं डॉ. बी.एस. राव क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय, कोरबा ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

Zone level badminton competition: इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोवर्धन सिदार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार और जीत दोनों ही महत्वपूर्ण है। इससे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं। विशिष्ट अतिथि के आसान से डॉ. एस. रात्रे ने खेल के समानांतर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। 

Zone level badminton competition:  विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित अग्रणी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. बी. एस. राव ने आयोजक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय को प्रथम बार सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए भिलाई भेजा जाएगा जो कोरबा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैडमिंटन टूर्नामेंट के सभी मैचों का निष्पक्ष संचालन रेफरी अजय चौहान, प्रतीक पांडेय, प्रतीक पाराशर और राहुल साहू के द्वारा किया गया। 

Zone level badminton competition: परिक्षेत्र स्तरीय टूर्नामेंट की पर्यवेक्षक श्रीमती अनिमा तिर्की क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा थी। चयनकर्ता दल में श्रीमती गौरी वानखेडे, क्रीड़ा अधिकारी, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, श्री रविंद्र ध्रुव क्रीड़ा अधिकारी स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा, श्रीमती राजकुमारी मरकाम क्रीड़ा अधिकारी, मुकुटधर पांडेय शासकीय महाविद्यालय कटघोरा शामिल रहे। 

Zone level badminton competition: टूर्नामेंट के अंत में डॉ. डेज़ी कुजूर, प्रभारी, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। महाविद्यालय के अतिथि क्रीड़ा अधिकारी मनोज कुमार यादव, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पूजा सिंह, दिव्या पटेल अतिथि व्याख्याता नुपिता सेन यादव, शैलेश माहेश्वरी तथा छात्र-छात्राएं एंजेलिना, एंजेल, हार्दिक,आयुष आदि की टूर्नामेंट संचालन में  सक्रिय भागीदारी रही।

Previous articleKaram mahotsav: करमा आदिवासी समाज की ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत -देवांगन
Next articleKORBA CRIME: नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर लूटपाट करने वाले 5 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here