बीजापुर। Naxal violence: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सीआरपीएफ कैंप से एक किमी की दूरी पर शुक्रवार की रात नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को घर से निकालकर हत्या कर दी।

Naxal violence: बीच बचाव करने पहुंचे बेटे के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की। बताया गया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव रहवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम को नक्सलियों द्वारा पहले भी दो बार धमकी दी जा चुकी थी। बासागुड़ा थाना प्रभारी मनोज कौशिक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बासागुड़ा का तिम्मापुर महिला की हत्या की सूचना मिली है।  इससे पहले गुरुवार को नक्सलियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ और नैमेड़ में दो पूर्व सरपंच की हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया था। 

Previous articleReligion-Culture: एकलिंगजी मंदिर में मोबाइल और छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश पर प्रतिबंध 
Next articleCGPSC scam: सोनवानी और गोयल की रिमांड 20 दिसंबर तक बढ़ी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक के घर छापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here