• डीजीसीए के अप्रूवल के बाद उड़ान के दिनों में बदलाव संभव 

• बिलासपुर मैं ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर भी खोलेगी कंपनी 

बिलासपुर। Bilaspur-Ambikapur flight:  हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने आज बिलासपुर से अंबिकापुर के बीच  प्रथम उड़ान के यात्रियों का स्वागत किया। फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी 19 सीटर विमान  सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को नियमित संचालित होगी। हालांकि समिति में लगातार तीन दिनों की बजाय अल्टरनेट दिनों की मांग फ्लाई बिग एयरलाइंस के अध्यक्ष संजय मांडवीया से की थी,  जिसे आज उन्होंने सहमति देकर उड़ान को निकट भविष्य में सोमवार गुरुवार और शनिवार संचालित करने का भरोसा दिया है। उनके अनुसार एक बार डीजीसीए का अप्रूवल मिल जाएगा तब उड़ान के दिनों में बदलाव किया जाएगा तब तक यह उड़ान गुरुवार शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी।

Bilaspur-Ambikapur flight: आज बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट पर केंद्र की उड़ान योजना के तहत फ्लाई बिग एयरलाइंस ने अपने 19 सीटर विमान से बिलासपुर से अंबिकापुर की उड़ान प्रारंभ की। इसके उद्घाटन कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाने का काम जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,  वरिष्ठ नेता रामदेव कुमावत, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि सुदीप श्रीवास्तव,  एयरपोर्ट डायरेक्टर एन वीरेंद्र सिंह समेत प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक साथ किया। आज विमान में 13  सामान्य यात्रियों और पांच फ्लाई बिग एयरलाइंस के कर्मचारियों ने यात्रा की।

Bilaspur-Ambikapur flight: हवाई सुविधा जल संघार समिति के आशुतोष शर्मा,  रवि बनर्जी,  विजय वर्मा और सुदीप श्रीवास्तव ने यह भी मांग की की अंबिकापुर से इस उड़ान को आगे किसी बड़े शहर से जोड़ा जाए और बिलासपुर से उसे सीधी सुविधा दी जाए। गौरतलब है कि भोपाल हो या लखनऊ दोनों स्थानों से रायपुर से अन्य एयरलाइन की एयर बस फ्लाइट सुविधा मौजूद है। अतः बिलासपुर से ऐसे शहरों को जोड़ने पर फ्लाई बिग कंपनी को यात्री आसानी से मिलेंगे।

Previous articleBJP Surajpur: सूरजपुर जिले के 13 नए भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा
Next articleBig decision: विष्णुदेव सरकार का अहम फैसला, दलहन तिलहन और गेहूं पर मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here