रायपुर। CG Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने मांझी और मझवार समाज के जाति प्रमाण पत्र के मामले को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि, जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण समुदाय के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। मैं निवेदन करता हूं कि, इसका समय निर्धारित करें की कब तक भारत सरकार को भेजा जाएगा।

CG Assembly: सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के क्षेत्र और संभाग में निवासरतमांझी और मझवार समाज के जातिगत सेटलमेंट में त्रुटि है। जिसके कारण उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है। जिसको लेकर टोप्पो ने विधानसभा में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, सरगुजा संभाग में मांझी और मझवार समुदाय जो निवासरत है। उनकी जातिगत सेटलमेंट में त्रुटि है। उसके निराकरण के लिए क्या भारत सरकार को प्रकरण भेजा गया है। आगे उन्होंने कहा कि, यदि प्रकरण नहीं भेजा गया है, तो इसका कारण क्या है

CG Assembly: इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस विषय पर जल्द ही प्रकरण तैयार कर भारत सरकार को भेज दिया जाएगा। उनके इस जवाब पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि 26 फरवरी 2024 को विधानसभा सत्र के दौरान मैने यही प्रश्न उठाया था। तब जवाब आया था कि, उक्त प्रकरण को भारत सरकार को भेजना प्रक्रियाधीन है। वहीं आज भी वही जवाब मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि, समुदाय के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।

Previous articleBig decision: विष्णुदेव सरकार का अहम फैसला, दलहन तिलहन और गेहूं पर मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क में छूट
Next articleCG Assembly: कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े पर FIR, सदन में हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here