सूरजपुर। No tobacco near educational institutions: कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में विभागवार समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सभी स्कूल-कॉलेजों की परिधि तम्बाकू मुक्त हो,  आसपास तंबाकू उत्पादों का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो यह अधिकारी सुनिश्चित करें। शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू उत्पाद बेचने वाली कोई भी दुकान संचालित नहीं होनी चाहिए। 

No tobacco near educational institutions: कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी शैक्षणिक संस्थाओं से तंबाकू मुक्त परिसर घोषित करने का प्रमाण पत्र भी लेने के निर्देश दिये। इस अभियान के तहत स्कूलों में जागरुकता गतिविधियाँ भी चलाई जायेगी और विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों का सेवन कभी न करने की शपथ भी दिलाई जायेगी।

 इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में केसीसी कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति को लेकर भी चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleMasquerade Competition: मनेन्द्रगढ़ में सांस्कृतिक मंच की बहरूपिया प्रतियोगिता, 100 कलाकार ले रहे हैं हिस्सा
Next articleShri Navayuvak Durga Mandal: मां बागेश्वरी धाम लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष के भव्य स्वागत की  तैयारी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here