सूरजपुर। Rice millars association: राइस मिलर्सो का वर्ष 22-23 का लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान एव SLC अनुसार परिवहन भुगतान के विष्णु देव साय सरकार के निर्णय को संजीवनी बताते हुए सरकार का आभार जताया है।

Rice millars association:  जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, वित्तमंत्री ओ पी चौधरी, स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी, भूपेंद्र सवन्नी, सौरभ सिंह, श्री राम गर्ग एव  प्रदेश समन्वय समिति के समन्वय  से यह सम्भव हो पाया जिससे राइस मिलर्स को काफी राहत मिली है। वे इसके लिए लंबे समय से संघर्षरत रहे और सरकार की सार्थक पहल से यह मांग पूरी हुई।

Rice millars association: राइस मिलर्स एसोसिएशन ने यहां एक बैठक कर खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी की और मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल एव सहयोगी गणों का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमसेन अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। एसोसिएशन की बैठक में राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप मित्तल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विनोद जिंदल, मोनू जिंदल, विकास अग्रवाल, मनोज मित्तल, आशु अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, भीमसेन जैन, विनय अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, नीरज मित्तल सहित जिले भर के राइस मिलर्स मौजूद थे।

Previous articleWorld population: नए साल के दिन कितनी हो जाएगी दुनिया की आबादी, थोड़ी देर बाद भारत के नाम दर्ज हो जाएगा ये नया रिकार्ड
Next articleIAS Promotion : नए साल में 18 आईएएस अफसरों को मिला पदोन्नति का उपहार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here