बिलासपुर। Councillor Fund: छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ने देते हुए अपने पार्षद निधि से 6 लाख रुपए चबूतरा निर्माण के लिये दिए हैं , जिसका आज भूमिपूजन किया गया।
Councillor Fund: वार्डवासियों की मांग व आवश्यकता को देखते हुए आज विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रविंद्र सिंह ने मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर चबूतरा निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। चबूतरा निर्माण के लिए पार्षद निधि से 6 लाख देने व उसका भूमिपूजन किए जाने पर वार्ड पार्षद श्री सिंह को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक एन वी के शास्त्री, राजेश अग्रवाल, टेसी इब्राहिम, सतीश अग्रवाल, आनंद नोपानी, अशोक अग्रवाल, अनिल लच्छूका, मुकेश अग्रवाल, हर्ष मल्घानी, प्रदीप चौधरी, रवि नोपानी, अंकुर अग्रवाल, नितिन माहेश्वरी, थालू अग्रवाल, सुरेश जयसवाल, राजकुमार अग्रवाल, सी डी दीवान, पंकज अग्रवाल, प्रदीप पुरी, विकास झा सहित वार्ड के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे ।