सूरजपुर।Traffic cheking: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस ने सड़क हादसों से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध जिलेभर कार्यवाही शुरू की है। गुरूवार, 2 जनवरी को जिले के थाना-चौकी व यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 212 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 79800 रूपये का समन शुल्क वसूल किया।
Traffic cheking: थाना-चौकी प्रभारी सहित यातायात पुलिस के द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों, अंर्तराज्जीय व जिले की सरहदी क्षेत्र में स्थित बैरियर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 212 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, नियम तोड़ने, बिना नंबर वाहन चलाते पाए जाने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 79800 रूपये का समन शूल्क वसूल किया।
Traffic cheking: सूरजपुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, शराब का सेवन कर वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, अपने नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन न दे जब-तक वे 18 वर्ष के न हो जाएं व परिवहन विभाग से वाहन चलाने का वैध लायसेंस न बनवा लें।