fourthline desk। TV interview case: पंजाब सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। लॉरेंस बिश्नोई, जो कि 2022 में हुए सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में शामिल है, के इंटरव्यू में मदद करने के आरोप में पंजाब पुलिस के डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया गया है।
TV interview case: पंजाब गृह विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को डीएसपी गुरशेर सिंह संधू के बर्खास्तगी के आदेश जारी किए। इन आदेशों के मुताबिक, संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्तगी की प्रक्रिया पूरी की गई है। यह कार्रवाई पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई। यह मामला मार्च 2023 का है, जब एक निजी टीवी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू प्रसारित किए थे। इनमें से एक इंटरव्यू खरड़ सीआईए स्टाफ परिसर में लिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद पंजाब सरकार ने SIT का गठन किया। जांच में यह सामने आया कि डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने चैनल को वीडियो रिकॉर्डिंग करने में मदद की थी।
TV interview case: अक्टूबर 2023 में SIT की जांच के बाद डीएसपी गुरशेर सिंह संधू और सात अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा, अमृतसर स्थित पंजाब सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन के कमांडेंट को भी चार्जशीट जारी की गई थी। अब SIT की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया गया है। पंजाब लोक सेवा आयोग ने राज्य के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया। सरकार ने कहा है कि संधू की लापरवाही और कदाचार ने विभाग की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।