बीजापुर। Bijapur Journalist murder case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के गंगालूर रोड स्थित पांच एकड़ वन भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग के अधिकारी, एसडीएम, और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी।
Bijapur Journalist murder case: एनडीटीवी के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर के सेप्टिक टैंक में बरामद हुआ था। मुकेश 1 जनवरी से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मुकेश ने ठेकेदार के भ्रष्टाचार और सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी को उजागर किया था। इसे लेकर ठेकेदार पर कार्रवाई हुई थी, जिससे वह नाराज था।
Bijapur Journalist murder case: मुकेश की हत्या के बाद प्रशासन ने आरोपी ठेकेदार के अन्य अवैध कार्यों की जांच शुरू की। गंगालूर मार्ग पर पांच एकड़ वन भूमि पर सुरेश चंद्राकर द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया था। प्रशासन ने इसे ध्वस्त कर जंगल भूमि को मुक्त करा लिया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने प्रदेशभर में आक्रोश फैला दिया है। पत्रकार संगठनों और स्थानीय लोगों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।