रायपुर। Petty politics: दिल्ली के भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने हाल ही में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने X पर लिखा कि ” भाजपा के डीएनए में निर्लज्जता और घटियापन की कोई सीमा ही नहीं है। संघ की महिला विरोधी और पितृसत्तात्मक सोच, भाजपा के घिनौने संस्कार और सबसे अधिक अपने शीर्ष नेताओं को खुश करने की अभिलाषा में ये मूर्ख अभद्रता और अश्लीलता की किसी भी हद तक गिर सकते हैं। निश्चित है, न बर्खास्तगी होगी और न कोई कार्रवाई क्योंकि ये सीख भी ऊपर से मिली है और शह भी।”

Petty politics: इस बयान का वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा किया। बिधूड़ी ने अपने भाषण में कहा, लालू यादव ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनी हैं, वैसे ही कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। कांग्रेस नेताओं ने रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है। टीएस सिंहदेव ने अपने बयान में कहा कि न तो बिधूड़ी को बर्खास्त किया जाएगा और न ही भाजपा की ओर से कोई ठोस कदम उठाया जाएगा क्योंकि यह मानसिकता संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से आती है।

Petty politics: पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।

Previous articleMurali takes command: मुरली मनोहर सोनी बने सूरजपुर के नए भाजपा जिलाध्यक्ष
Next articleThreat to journalist: पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के जुर्म में वन अधिकारी गिरफ्तार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here