कोरबा। Road accident: कोरबा जिले में एक कार हादसे में दो युवतियों की मौत हो चली गई, जबकि कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों लोग मनाली की यात्रा के बाद अपने घर लौट रहे थे। हादसा कोरबा लौटते समय बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर पाली थाना क्षेत्र के चैतमा गांव के पास हुआ।

Road Accident :  बताया  जा रहा है कि तेज रफ्तार सियाज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया गई। इस दुर्घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती ने अस्पताल ले जाते रास्ते  में दम तोड़ दिया। घायल हो गए।  घायल कार चालक युवक का इलाज जारी है।

Road Accident : मृतकों की पहचान 25 वर्षीय मोनिका चटर्जी और 26 वर्षीय दीक्षा राठौर के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम देवराज लांजेकर बताया जा रहा है। दीक्षा राठौर लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपीएस राठौर की छोटी बेटी थी। प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रफ्तार  के कारण चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleCongress’s protest: पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस का बुधवार को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन
Next articleCU Convocation: सीयू का 11वां दीक्षांत समारोह आज, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here