बिलासपुर। Indian Railways: रायपुर -नागपुर रूट के गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर 3 घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लांच किया जाएगा। यह ट्रैफिक ब्लॉक 17 जनवरी को 22:10 से 18 जनवरी को 01.55 बजे तक 21 जनवरी को 23:20 बजे से लेकर 22 जनवरी को 03:05 बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान ये ट्रेनें रद्द रहेंगी।
68741 दुर्ग- गोंदिया पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68742 गोंदिया दुर्ग पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द।
68743 गोंदिया – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – गोंदिया -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68711 डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द .
68712 गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68713 गोंदिया – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द।
68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – गोंदिया -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी।
68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68715 बालाघाट- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द।
ये ट्रेनें देर से चलेंगी
18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 17 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।