बिलासपुर। Example girl: बिलासपुर शहर में व्यापार विहार स्थित नगर निगम कॉलोनी में रहने वाले कुरैशी परिवार की नहीं बच्ची के नाम एक से बढ़कर एक अवॉर्ड दर्ज है। इस कीर्तिमानी बच्ची के नाम पर तमाम तरह के शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रमाण के साथ ही कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड भी दर्ज हैं।


Example girl: प्रताप चौक के पास रहने वाले आर्किटेक्ट पिता अलफरहान और माता स्वालेहा कुरैशी ने गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि अपनी एक वर्षीय बेटी इरजा कुरैशी को शासन की कमोबेश सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया है। कम उम्र में बच्चों को जो योजनाएं शासन की ओर से दी जा रही हैं, लगभग सभी का इस परिवार ने लाभ लेकर जागरूक परिवार होने का प्रमाण दिया है। आधार कार्ड से लेकर जन्म प्रमाण पत्र,सुकन्या समृद्धि योजना, पासपोर्ट, आंगनबाड़ी योजना, पेन कार्ड जैसे लगभग 42 प्रकार के प्रमाणपत्र इस एक साल की बच्ची गरजा के पास है। इरजा को सात-आठ माह  की उम्र से ही योजनाओं का लाभ मिलने लगा था।जीवन के प्रारंभ में ही तीन विश्व रिकॉर्ड इरजा के नाम चुका है। जंपिंग के मामले में भी उसने रिकॉर्ड कायम किया है।

Example girl: एक मिनट में 102 बार जंपिंग कर बच्ची ने पिछले 72 बार के जंपिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। इसी तरह विभिन्न पहचान पत्रों में 42 तरह के पहचान पत्र जो शासन द्वारा प्रदान किए जाते हैं, इस बच्ची के पास हैं। इस छोटी सी उम्र में इतने प्रमाण पत्रका विश्व कीर्तिमान भी  उसके नाम हो गया है।। इस तरह का रिकॉर्ड पुराने किसी बच्चे के नाम के 27 प्रमाण पत्रों के रिकार्ड  को इरजा ने पीछे छोड़ दिया। विभिन्न संस्थाओं ने  इरजा को विश्व स्तरीय बैच, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, कप, जर्सी, पहचान पत्र प्रदान किया है। इरजा के नाम पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड, कमगोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ इंडिया, कलाम वर्ल्ड रिकॉर्ड इंटरनल, ज़खी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, चेतन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, किंग बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक्सक्लूसिव वर्ल्ड  रिकॉर्ड जैसे तमाम रिकॉर्ड इरजा नाम दर्ज है। गूगल में भी इरज़ा कुरैशी लिखने पर इनकी पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है।

शासन की योजनाओं का लाभ हर नागरिक को उठाना चाहिए

Example girl: बच्ची के दादा फरीद कुरैशी और दादी आशिया कुरैशी ने खुशी जताते हुए कहा कि बच्ची का पूरा परिवार जागरूक परिवार है,इसलिए उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उसे दिलाने में अपना योगदान दिया है। इसी तरह तमाम लोग अगर शासन की  योजनाओं का लाभ  लें तो ये योजनाएं सफल हो जाएंगी।  हर किसी को अपने अधिकार कर्तव्य के साथ-साथ शासन की योजनाओं की भी जानकारी होनी चाहिए और उसका लाभ लेकर देश के विकास  में अपना हाथ बटाना चाहिए।

Previous articleMunicipal elections: टिकट वितरण में देरी से दावेदारों में बेचैनी, पाटिॅयों को भितरघात का भी डर
Next articleMunicipal elections: अध्यक्ष पद के लिए 5, पार्षद पद के लिए 59 ने खरीदे फॉर्म ,नामांकन की बढ़ी सरगर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here