मुंबई/रायपुर। CG Investor Connect : छत्तीसगढ़ को हाल ही में मुंबई में आयोजित ‘  इन्वेस्टर मीट में राज्य को 6000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस आयोजन में अमेरिकी और रूसी कॉन्सल जनरल से मुलाकात की, जिन्होंने राज्य में निवेश के लिए अपनी रुचि जाहिर की और छत्तीसगढ़ के अनुकूल कारोबारी माहौल की सराहना की।


CG Investor Connect : मुख्यमंत्री साय ने जानकारी दी कि राज्य ने अपनी नई औद्योगिक नीति के तहत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं। इन प्रस्तावों में से कई रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित ‘इन्वेस्टर कनेक्ट समिट’ के दौरान आए हैं। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली पूरी सहायता का भरोसा दिलाया, साथ ही कहा कि राज्य ने निवेश के लिए रेड कारपेट बिछाया है।

CG Investor Connect : नवीन औद्योगिक नीति और विशेष प्रोत्साहन-मुख्यमंत्री ने नई औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं की जानकारी दी। इस नीति में “न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रोत्साहन” का सिद्धांत अपनाया गया है, जिसके अंतर्गत एनओसी प्रक्रिया को सरल किया गया है और सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से क्लियरेंस प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा, 1000 करोड़ रुपये या 1000 लोगों को रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।


CG Investor Connect : आधुनिक क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा-इस नई नीति के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ग्रीन हाइड्रोजन जैसे तकनीकी क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए कई आकर्षक प्रावधान किए गए हैं। इसके अलावा, नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां आईटी कंपनियों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। बस्तर क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

CG Investor Connect : प्रमुख निवेश प्रस्ताव-इन्वेस्टर कनेक्ट मीट के दौरान कई प्रमुख उद्योग समूहों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के प्रस्ताव दिए। अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड ने 2367 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव रखा है, जबकि बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट ने 700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा, वेलस्पन ग्रुप, ड्रूल्स कंपनी और क्रिटेक टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की योजनाएं साझा की हैं।


CG Investor Connect : खनिज संसाधनों और विद्युत उत्पादन में अग्रणी राज्य-मुख्यमंत्री साय ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों और विद्युत उत्पादन में अग्रणी राज्य है। राज्य में कोयला, लोहा और बाक्साइट जैसे महत्वपूर्ण खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। साथ ही, छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जो टिन का उत्पादन करता है और यहां लीथियम के बड़े भंडार भी पाए गए हैं, जो भविष्य में राज्य के आर्थिक विकास के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

Previous articleSAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का स्थानांतरण
Next articleMunicipal Elections : प्रत्याशी 25 जनवरी को भी जमा कर सकेंगे नामांकन, नहीं रहेगी छुट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here