सूरजपुर। Municipal elections: इस बार के नगरीय निकाय चुनाव की फिज़ा काफी बदली हुई है क्योंकि कलम के सिपाही भी चुनावी रण में उतर चुके हैं। पार्षद पद के लिए पत्रकारों की मौजूदगी ने मुकाबले को दिलचस्प और चर्चा का विषय बना दिया है। अलग-अलग वार्डो से पार्षद पद के लिए चार पत्रकार चुनाव मैदान में हैं और उन्हें प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Municipal elections:  वार्ड क्रमांक 3 जहां भाजपा के मुकेश गर्ग और निर्दलीय चंचलेश श्रीवास्तव आमने सामने है। ये दोनों पत्रकार अपने जनसंपर्क कौशल और अनुभव का उपयोग कर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। इस वार्ड में कांग्रेस के वीरेंद्र बंसल की मजबूत उपस्थिति ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।यहां मतदाता विकास और विश्वसनीयता को लेकर प्रत्याशियों से स्पष्ट और ठोस वादों की अपेक्षा कर रहे हैं।


Municipal elections:   वार्ड क्रमांक 8 से पत्रकार अनवर खान कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जिनका भाजपा के पंकज चौबे सोनू और निर्दलीय पल्लवी गुड़िया से मुकाबला है। मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं। विकास कार्यों और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे यहां प्रमुख रूप से छाए हुए हैं।

Municipal elections:  वार्ड क्रमांक 16 जहां बेहद रोचक और प्रतिष्ठित मुकाबला है। कांग्रेस के प्रत्याशी पत्रकार सुनील अग्रवाल बाबी का सामना भाजपा के प्रमोद तायल विसन से है। यह वार्ड पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां जनसंपर्क की रफ्तार बढ़ चुकी है दोनों प्रत्याशी अपने वादों से मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और मतदाताओं को ठोस विकास योजनाओं का भरोसा दिला रहे हैं। फिलहाल मुकाबला बराबरी का दिख रहा है,जहां जनता के लिए वार्ड के सक्षम नेतृत्व का चयन एक बड़ी जिम्मेदारी बन गया है!

Previous articleMunicipal elections: जानिए नगर के विकास की उम्मीदों पर क्या कह रहे हैं लोग ?
Next articleBechari Controversy : बेचारी पर सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसदों ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here