बिलासपुर। Student dies in hostel: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट हॉस्टल में रह रही यूपीएससी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा का शव उसके बंद कमरे में मिला, जिससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मृतिका कोरिया जिले की रहने वाली थी और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
Student dies in hostel: प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रा की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हॉस्टल प्रबंधन और छात्रा के साथी छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Student dies in hostel: अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने बताया कि वह सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। छात्रा की मौत के पीछे किसी अपराधिक साजिश का हाथ हो सकता है या फिर यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो सकती है। फिलहाल, पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है।