रायपुर। CG Naxalites Surrender : छत्तीसगढ़  सू को नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता मिली है। गढ़चिरौली के बाद नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविजन प्रभारी राजमन के नेतृत्व में नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर नक्सलियों की किसकोड़ो एरिया कमेटी सचिव DVCM राजू सलाम भी शामिल हैं।

CG Naxalites Surrender : बस्तर IG पी. सुंदरराज व SP इंदिरा कल्याण एलेसेला नक्सलियों से सीधे संवाद कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक ये बड़े नक्सली नेता पुलिस अधिकारियों के संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि 3 बसों में 60 से अधिक नक्सलियों को BSF कैंप लाया गया है। नक्सलियों की कंपनी नंबर 5 में उत्तर बस्तर का सबसे बड़ा लीडर राजू सलाम, कमांडर प्रसाद ,मीना, ललिता समेत तमाम बड़े लीडर शामिल हैं।

Previous articleIndia Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, रोहित-कोहली भी खेलेंगे, पहला ODI 19 को
Next articleAyodhya Deepotsav: पहली बार जगमग होगा राम मंदिर का 70 एकड़ परिसर, राम नगरी में ड्रोन शो, दो विश्व रिकॉर्ड की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here