चण्डीगढ़। Corruption in Punjab : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है। रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर (DIG Harcharan Singh Bhullar) के घर और ठिकानों से जो बरामदगी हुई है, उसने जांच एजेंसियों तक को चौंका दिया। गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर शुरू हुई CBI की छापेमारी शुक्रवार तक चली। छापेमारी में इतने कैश के बंडल मिले कि CBI को नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ीं। अब गिनती पूरी हो चुकी है और आंकड़ा हैरान करने वाला है।
सीबीआई के साथ लगे
Corruption in Punjab : ₹7.5 करोड़ कैश, 2.5 किलो सोना, 26 लग्ज़री घड़ियां (Rolex, Rado जैसी ब्रांड शामिल), 50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज़, जिनमें कई संदिग्ध और बेनामी नामों पर हैं, कई बैंक खातों और लॉकर की चाबियां, 4 लाइसेंसी हथियार और 100 जिंदा कारतूस, समराला स्थित फार्महाउस से, :₹5.7 लाख नकद, 108 शराब की बोतलें, 17 जिंदा कारतूस, मिडिलमैन के घर से:₹21 लाख कैश
कई संदिग्ध दस्तावेज़

Corruption in Punjab: CBI के मुताबिक, डीआईजी हरचरण भुल्लर एक व्यापारी से एफआईआर “निपटाने” और पुलिस कार्रवाई से बचाने के बदले में भारी रिश्वत की मांग कर रहा था। उसने यह रकम अपने एक करीबी मिडिलमैन के ज़रिए मंगाई थी। रिश्वत लेते हुए दोनों रंगे हाथ पकड़े गए।गिरफ्तारी के बाद डीआईजी और उसके सहयोगी को शुक्रवार को CBI कोर्ट, चंडीगढ़ में पेश किया गया, जहां अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।










