सूरजपुर। All Agarwal Women’s Conference : अखिल अग्रवाल महिला सम्मेलन सूरजपुर इकाई द्वारा मंगलवार को गायत्री शक्ति पीठ, ग्राम संवारावा कोरिया में बच्चों के साथ सामाजिक एवं सेवा भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 बच्चों के साथ गायत्री परिवार के 20 सदस्य शामिल हुए।

All Agarwal Women’s Conference :   आयोजन के दौरान बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं ग्रुप गेम्स आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन की सदस्यों द्वारा बच्चों को भोजन कराया गया, जिससे कार्यक्रम में आत्मीयता और अपनत्व का वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाएं ममता अग्रवाल के गायत्री ग्रुप एवं उनकी टीम सीमा, संगीता, सुमन, पूजा एवं सपना द्वारा की गईं। इस अवसर पर बच्चों को गिफ्ट एवं चॉकलेट्स भी वितरित किए गए। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर सभी सदस्यों ने गहरी प्रसन्नता और आत्मिक संतोष की अनुभूति की।

All Agarwal Women’s Conference :   कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष लता गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री ममता गर्ग, जिला अध्यक्ष आशा अग्रवाल,अंशु गर्ग, चंदा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सोमिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, काजल अग्रवाल, लहर मित्तल, कोमल अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सपना अग्रवाल एवं सीमा गर्ग शामिल रहीं।अखिल अग्रवाल महिला सम्मेलन सूरजपुर इकाई ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं सेवा कार्य निरंतर करते रहने की बात कही।

Previous articleCG Crime : जंगल में युवती का शव मिलने के मामले में हत्या का खुलासा, प्रेमी ने हत्या कर छुपाया था शव
Next articleRaipur News: राजधानी में 149 गुंडा निगरानी बदमाशों की परेड, 39 के खिलाफ धारा 170 की कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here